Monday 9 April 2012

बगुले और धूप

बगुले कितने सफ़ेद होते हैं
वे धूप में और भी सफ़ेद होते हैं
क्या धूप भी सफ़ेद होती है
नहीं ...
बगुले धूप से भी सफ़ेद होते हैं

धूप पारदर्शी होती है
इसलिए दिख नहीं सकती
बगुले उस पार नहीं दिखते
इधर - कितने सफ़ेद होते हैं

बहुत अनमोल होता है
जो पारदर्शी होता है
मगर दिखता नहीं व्यक्ति
अगर पारदर्शी होता है

व्यक्ति जो दिखता है
वो उस पार नहीं दिखता
और इस पार क्या देखें
बहुत सफ़ेद दिखता है

धूप अनमोल होती है
मगर वो दिख नहीं सकती
बगुले दिख भी सकते हैं
और बहुत सफ़ेद होते हैं |

1 comment: